लोकसभा चुनाव सिर पर है। जी संकेत मिल रहे हैं उसके अनुसार फरवरी 2019 में चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। संभवतः अप्रैल के अंतिम महीने में चुनाव शुरू ही जायेगा। पांच से छह फैज में चुनाव कराए जा सकते हैं। लेकिन अहम बात है कि किसी भी दल ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की छंटनी शुरू नहीं की है। सीट बंटवारे को लेकर सभी राजनीतिक दलों में बेचैनी है।

