कोरोना रोज बना रहा बिहार में रिकॉर्ड। एक दिन में 1266 केस

पटना। द न्यूज़। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 962 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 11,953 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 73.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,266 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिसके बाद बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 4,226 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में बिहार में किये गये कुल जाॅच की संख्या 9,251 है।
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 02 कांड दर्ज किये गये हैं और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में 599 वाहन जब्त किये गये हैं और 11 लाख 49 हजार 750 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक कुल 06 कांड दर्ज हुए हैं और 04 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। 7,461 वाहन जब्त किए गए हैं और 02 करोड़ 03 लाख 44 हजार 465 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 3,377 व्यक्तियों से 01 लाख 68 हजार 850 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार मास्क नहीं पहनने के कारण 5 जुलाई से अब तक 25,541 व्यक्तियों से 12 लाख 77 हजार 50 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।