पटना ( द न्यूज़)। बिहार में बाहर से आ रहे श्रमिकों के रहने, खाने, दवा व इलाज के लोए नीतीश सरकार को काफी मेहनत करनी होगी। आधिकारिक बयान के अनुसार बिहार में अभी 284 ट्रेनें आएगी। इसके साथ ही 3.3 लाख से अधिक लोग बिहार पहुंचेंगे। फिलहाल 104 ट्रैन 1.2 लाख श्रमिकों को लेकर बिहार पहुंच गई है और ये सभी ब्लॉक में quarentine हैं। इस तरह आने वाले दिनों में करीब पांच लाख लोगों की व्यवस्था राज्य सरकार को करनी है।