पटना ( द न्यूज़)। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह का कहना है कि बिहार में कोरोना को लेकर अब तक कुल 1 लाख 23 हजार 829 सैंपल्स की जांच की गयी है। कल 3,543 सैंपल्स की जॉच की गयी है। अब तक कुल 3,975 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 62.5 प्रतिशत है। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,343 एक्टिव मामले हैं। 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 4,449 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 72 प्रतिशत है।
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। 1 जून से अब तक कुल 19 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 39 लोगों की गिरफ्तारियां हुयी हैं। 12,028 वाहन जब्त किये गये हैं।