पीके के बिहार से ‘सत्याग्रह’ शुरू करने के एलान से राजनीतिक तापमान चरम पर

पटना। द न्यूज़। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके प्रशांत किशोर ने बिहार से राजनीतिक शुरुआत का एलान कर उन पार्टियों की बेचैनी बढ़ा दी है जिन्हें अपना वोट कटे जाने का भय है। पीके ने स्पष्ट कर दिया कि वह बिहार से अगके कदम की शुरुआत करने जा रहे हैं। 5 मई को वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अपने नए मिशन की घोषणा करेंगे।

कई पार्टियों को जीत का सेहरा बांधने वाले प्रशांत किशोर के लिए बिहार से राजनीति की शुरुआत एक चुनौती है। हालांकि अभी तय नहीं है कि आखिर 5 मई को पीके कौन सा पत्ता खोलेंगे।