पटना ( द न्यूज़)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी करार दिया । नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि देश की आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है ।गृह राज्य मंत्री ने कहा कि ऐसे तो आर्थिक पैकेज समाज के सभी वर्गों के लिए है ।लेकिन खासतौर से गरीब, बेरोजगार ,मजदूर ऐसे तबकों को इस पैकेज में खास तवज्जो दी गई है। छोटे छोटे लघु उद्योगों को बढ़ावा देने ओर उसे मजबूती देने के लिए सरकार ने खास तौर से आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। जिसका सीधा फायदा समाज के हर वर्ग के लोगो को होगा । जिन्हें कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक नुकसान का बोझ उठाना पड़ा है।
गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा “इस तरह के आर्थिक पैकेज का ऐलान देश के सबसे सशक्त और मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। जिस तरह से कोरोना वायरस जैसी वैश्विक आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने रणनीति बनाई और काम किया। उसे आज भारत ही नहीं ,पूरी दुनिया उनकी प्रशंसा कर रही है और उनसे सीख ले कर अपने देश में उसी तरह से अमल करने की कोशिश कर रही है। यह प्रधानमंत्री का कुशल नेतृत्व ही है कि वह 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के लिए दिन रात जुटे है।हर भारतवासी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही इतने बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है।
निर्मला सीतारमण जी ने जो आर्थिक पैकेज की घोषणा की है वह प्रधानमंत्री द्वारा कल घोषित आर्थिक पैकेज का हिस्सा है। जिसमें गरीबों, मजदूरों ,पिछड़ों और कामगारों के हितों का खास तौर से धयान रखा गया है।