बिहार में गिर रहा राजनीतिक ठनका।चिराग ने चाचा समेत पार्टी के पांच बगावती सांसदों को निकाला, पारस गुट ने सूरजभान को लोजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया

पटना ।द न्यूज़। बिहार में इधर झमाझम बारिश के साथ ठनका गिर रहा है तो दूसरी तरफ लोजपा में टूट प्रकरण को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। चिराग पासवान ने आज पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी और इस बैठक में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पांचों सांसद पशुपति कुमार पारस, बीना देवी, चंदन सिंह, महमूद अली कैंसर और प्रिंस राज को पार्टी की प्राथमिक सदस्य से निष्कासित कर दिया। दूसरी तरफ पारस गुट ने सहिराग को अध्यक्ष पद से हटा कर सूरजभान सिंह को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है। इस तरह बिहार में जोरदार खेला जारी है।

इसी बीच चिराग पासवान ने पूर्व में पशुपति पारस को लिखे एक मार्मिक पत्र का हवाला दिया है। उस पत्र में कहा गया है कि किस तरह पशुपति पारस रामविलास पासवान के निधन के बाद परिवार जे प्रति उदासीन हो गए। पत्र के अंत मे चिराग ने अपने को पारस के बेटा लिखकर आदर दिखाया है।