पटना। द न्यूज़। पश्चिम बंगाल में भाजपा दो सौ पार की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। प्रमुख सर्वे ने तृणमूल नेता व मौजूद सीएम ममता बनर्जी को तीसरी बार कुर्सी पर बिठाने की उम्मीद जगा दी है। एबीपी सी वोटर ने एग्जिट पोल में ममता बनर्जी को 152 से 164 सीटें दी है जबकि भाजपा को 109 से 121 सीटें दिखलाया है। टाइम्स नाउ ने भी ममता बनर्जी को सत्ता की कुर्सी पर बैठते दिखाया है। रिपब्लिक ने भाजपा को टीएमसी से बढ़त दिखाया है, किन्तु इतनी बढ़त नहीं है कि भाजपा सरकार बना ले। रिपब्लिक ने भाजपा को 138 से 149 सीटें दी है जबकि उसने मंटी को 126 से 136 सीटें दी है। यानी कि पश्चिम बंगाल में दीदी का देश का दादा बनना तय है। संकट में कांग्रेस व लेफ्ट दीदी का ही साथ देंगे।

तमिलनाडु व केरल में कांग्रेस के सहयोगी डीएमके और एलडीएफ सरकार बनायेगे जबकि असम व पुडुचेरी में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। ज्ञात हो कि ज्योतिषचार्य मृणाल मयंक ने द न्यूज़ को 150 से 160 सीटें मिलने की भविष्यवाणी करते हुए उन्हें फिर से सीएम बनने का दावा किया था।