गरीबों के ‘मसीहा’ की हवेली अब मोदी के हवाले

अपने को गरीब गुरबा के नेता कहने वाले, गरीबों का मसीहा कहने वाले राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव का बंगला यदि बिहार की जनता देखेगी तो उसका भ्रम इस मसीहा के प्रति चकनाचूर हो जायेगा . बिहार के मेहनतकश गरीबों की गाढ़ी कमाई को इस हवेली में पानी की तरह बहाया गया है. तेजस्वी के इस सरकारी शीशमहल का पता तब चला जब उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पत्रकारों के साथ इस हवेली/बंगला में १९ फ़रवरी मंगलवार को यहां आ धमके. 5 देशरत्न स्थित यह आलिशान बंगला उपमुख्यमंत्री के नाते सुशील मोदी को आवंटित हुआ है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाये जाने के बाद तेजस्वी ने भारी मन से बंगला खाली किया है. जिस तरह इस बंगले में साज सज्जा किया गया है उसे देखकर बिहार का गरीब गुरबा शरमा जायेगा. अब इस हवेली को गरीबों को दिखाने की बात हो रही है. एक बंगले में 46 एसी और फाइव स्टार होटल की तरह बाथ रूम. आंख कि बयाँ शब्द नहीं कर सकता . वाह रे वाह गरीबों के मसीहा !