कोरोना ‘काल’ में कई सुखद तो कई दुखद सूचनाएं हैं। लॉक डाउन में ये भागती तस्वीरें क्या दर्शाती है। फिलहाल गरीबों की सुनों वो तुम्हारा सुनेगा!

मेरठ एक्सप्रेसवे। नियर यूपी गेट

नई दिल्ली( विद्रोही/द न्यूज़)। फिलहाल गरीबों की सुनो वो तुम्हारा सुनेगा। सबकुछ सरकार के भरोसे मत रहिये। समय पर सरकार एक एक पाई का हिसाब देगी। बहरहाल कोरोना के इस महाकाल में केंद्र सरकार जनता के हित में कई कदम उठायी है और कई कदम उठायी जा रही है। लेकिन इन सुखद कदमों के बीच देश की कुछ चिंताजनक तस्वीरें भी सामने आ रही है। वे भगति तस्वीरें आ रही है जिसपर प्रशासन लाचार नजर आ रहा है। देश की अधिकतर जनता घरों में कैद है तो कुछ जनता इधर उधर भटक रही है। मेरठ एक्सप्रेसवे पर 27 मार्च की भीड़ भाड़ वाली तस्वीर क्या कहती है। आखिर जनता कहां भाग रही है। दिल्ली से मजदूर पैदल ही बिहार व यूपी के सुदूर गोरखपुर बदायूं पहुंच रहे हैं। बिहार का एक सख्त दिल्ली से ट्रेन का ट्रैक पकड़कर समस्तीपुर पहुंच गया। आप जिसकी कल्पना नहीं कर सकते वो जज्बा भारतीय दिख रहे हैं। दिल्ली से रिक्शा चलाकर लोग बिहार पहुंच रहे हैं। ये कैसी तश्वीर है। ये क्या कहती है। सबकुछ सरकार के भरोसे छोड़ देने से काम नहीं चलेगा। जागरूक बनना होगा। सरकार ने क्या किया उसके भाग्य का फैसला तो चुनाव में ही हो सकता है। लेकिन उसके पहले सामर्थ्यवान को मदद के लिए आगे आना होगा। आप खुद सड़क के किनारे शिविर की व्यवस्था कर सकते हैं। आप जो करेंगे उसका हिसाब सरकार देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *