रविशंकर ने फिर अधिकारियों को दिया निर्देश, जलजमाव किसी हालत में न हो। की गहन समीक्षा

पटना ( द न्यूज़)। पटना साहिब सांसद सह केंद्रीय विधि,न्याय, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 5 जून को कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा, बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन,दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा और बुडको के प्रबंध निदेशक रमण कुमार के साथ पटना महानगर के नालों की सफाई तथा जल-निकासी के कार्य की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से व्यापक समीक्षा की डेढ़ घंटे चले इस बैठक में पटना महानगर भाजपा के अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार भी उपस्थित थे |

श्री प्रसाद आज पटना में स्वयं आकर ये समीक्षा करना चाहते थे लेकिन कोरोना के चुनौती के कारण दिल्ली में रहने की आवश्यकता के कारण अभी उनका आना संभव नहीं हो सका क्योंकि अभी मंत्रियों से अपेक्षा है कि वह देश की चुनौतियों को संभालने की दृष्टि से दिल्ली में उपलब्ध रहे |

बैठक में पटना के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने विस्तार से ये बताया कि 9 बड़े नालो तथा सरपेंटाइन नाला, बाईपास नाला (एन.सी.सी),बाकरगंज नाला, सैदपुर नाला, योगीपुर नाला, बाईपास नाला (कंकड़बाग), राजीव नगर ,आनंदपुरी नाला, मंदिरी नाला सफाई एवं उड़ाही का कार्य काफी विस्तार से हो चुका है और शेष काम भी 10 जून तक पूरा हो जाएगा इसके अलावा आयुक्त ने खुले नाले, मैनहोल ,कैचपीट की उड़ाही के स्थिति के बारे में भी बताया | साथ ही स्थानीय नाले (जो मोहल्ले में अवस्थित है) कि सफाई उड़ाहीके कार्य भी अग्रिम स्थिति में है | बुडको के प्रबंध निदेशक रमण कुमार ने सम्प हाउस और पंप स्टेशन के रख-रखाव, मरम्मत के साथ- साथ नए सम्प और पंप लगाने के प्रस्ताव का प्रतिवेदन किया |

तीनों विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन और महानगर के भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने भी अपने सुझाव रखे | श्री प्रसाद ने दोनों पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जो कार्य किए जा रहे हैं, वह ठीक है किंतु इसकी गति को तेज किया जाए और जिला प्रशासन तथा विधायकों के अलावा मोहल्लों के लोगों के माध्यम से भी कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाए | श्री प्रसाद ने आयुक्त से ये भी कहा कि उ
उड़ाही में जो गंदगी और मिट्टी निकलती है,उसे हटाने का कार्य तेजी से होना चाहिए अन्यथा वह दोबारा फिर नालों में ही गिर जाते हैं | साथ ही पंप एवं सम्प स्टेशन के लिए स्पेयर पार्ट्स और पोर्टेबल पम्प की व्यवस्था रखें |

श्री प्रसाद ने दोनों पदाधिकारी को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि इस बार इसकी पूरी चिंता की जाए कि जल-जमाव नहीं होना चाहिए, पटना बिहार की राजधानी है | विशेष रूप से पारंपरिक रूप से जल-जमाव से प्रभावित इलाके जैसे राजेंद्र नगर,कदमकुंआ, कंकड़बाग, सैदपुर,इंदिरा नगर, मीठापुर, कृष्णापुरी,पाटलिपुत्रा कॉलोनी,शिवपुरी,राजीव नगर, आशियाना नगर आदि इलाकों में इस बार पानी ना लगे, इसकी पूरी चिंता होनी चाहिए | श्री प्रसाद ने दोनों पदाधिकारियों को ये निर्देश दिया कि नालों के दूसरे राउंड की उड़ाही का कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाए |उक्त कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो वे सीधा उनसे संपर्क करें और वे स्वयं उच्च स्तर पर हस्तक्षेप करके सहयोग करवाने की कोशिश करेंगे | उक्त मामलों की समीक्षा मंत्री नियमित रूप से करते रहेंगे |