कायस्थ मतदाताओं को एनडीए के पक्ष में लामबंद करने में जुटे आरके सिन्हा

पटना । द न्यूज़। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद आरके सिन्हा कायस्थ समाज को एनडीए के पक्ष में लामबंद करने में जुट गए हैं। आज एन० डी० ए० में कार्यरत वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें भाजपा के वरिष्ठ विधायक अरुण सिन्हा, रश्मि वर्मा, मॅंत्री नीतिन नवीन और जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद रणवीर नन्दन जी शामिल हुये। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि तारापुर और कुशेश्वर स्थान के एन० डी० ए० प्रत्याशियों के विजय के लिये हर सॅंभव प्रयास किये जायें। भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने सोमवार को पटना में अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बातें कही।

आर के सिन्हा ने कहा कि तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधान सभा क्षेत्रों में अनेकों ग्रामों में कायस्थ समाज की अच्छी सॅंख्या है और दोनों ही विधान सभा क्षेत्रों में दस हजार के करीब वोट भी हैं। अत: हम एन० डी० ए० के कायस्थ नेतागण तारापुर और कुशेश्वर स्थान के कायस्थ मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे एकजुट होकर एन० डी० ए० प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर मुख्यमॅंत्री नीतीश कुमार जी और प्रधानमॅंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के हाथों को मजबूत करें।