
पटना। द न्यूज। जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आज गुरुवार को पाटलिपुत्र स्थित कैम्प कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता वाईवी गिरी, आरसीपी सिंह, रामबली चंद्रवंशी, सीताराम यादव, अफाक हैदर, मोनाजिर हसन, किशोर कुमार भी मौजूद रहे।राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने लिस्ट जारी करने से पहले कहा कि पहले हम 51 नाम जारी कर रहे हैं। इनमें 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीट के उम्मीदवार हैं। आबादी के लिहाज से सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए अति पिछड़ा वर्ग के 17, पिछड़ा वर्ग के 11, सामान्य वर्ग के 9 और अल्पसंख्यक वर्ग के 7 उम्मीदवार शामिल किए गए हैं। इसके बाद वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने सभी के नाम अनाउंस किए।पहली लिस्ट में जारी प्रमुख नामों में शामिल हैं :वाल्मीकिनगर से दिग्नरायण प्रसाद
लौरिया से सुनील कुमार
हरसिद्धि से अवधेश राम
ढाका से डॉ लालबाबू प्रसाद
सुरसंड से उषा किरण
रून्नीसैदपुर से विजय कुमार साह
बेनीपट्टी से परवेज आलम
कोचाधामन से अबू अफ़ान फ़ारूक़ी
सहरसा से किशोर कुमार
दरभंगा से आरके मिश्रा
भोरे से प्रीति किन्नर
मुजफ्फरपुर से डॉ अमित कुमार दास
गोपालगंज से डॉ शशि शेखर सिन्हा
रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह
दरौंधा से सत्येंद्र यादव
मांझी से यदुवंश गिरी
छपरा से जेपी सिंह
मोरवा से जागृति ठाकुर
बेगूसराय से सुरेंद्र सहनी
खगड़िया से जयंती पटेल
बेलदौर से गजेंद्र निषाद
परबत्ता से विनय वरुण
पीरपैंती से घनश्याम दास
अस्थावां से लता सिंह
कुम्हरार केसी सिन्हा
आरा से विजय गुप्ता
चेनारी से नेहा नटराज
करगहर से रितेश पांडेय
गोह से सीताराम दुखारी
इमामगंज से डॉ अजीत कुमार
बोधगया से लक्ष्मण मांझीइस दौरान संगठन महामंत्री सुभाष सिंह कुशवाहा, प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान, पार्टी प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन, राजीव रंजन, तारिक चंपारणी और अनुकृति समेत कई नेता मौजूद रहे।
