पटना। द न्यूज़। प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में प्राचार्य, अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं डॉक्टरों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।कोविड -19 के संक्रमित लोगों के इलाज हेतु जिला प्रशासन द्वारा तीन स्तरों पर इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। जांच में पॉजिटिव इच्छुक व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। साथ ही कोरोना के लक्षण से युक्त पॉजिटिव व्यक्ति कोविड केयर सेंटर सह आइसोलेशन सेंटर में इलाज की सुविधा प्रदान की गई हैं। इसके अतिरिक्त इन सेंटरों से अनुशंसित व्यक्ति मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे हैं। इस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा कोविड के संक्रमितों के लिए सुचारू एवं सुदृढ़ इलाज की व्यवस्था की गई है।
शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तथा आइसोलेशन केंद्रों पर कोरोना जांच की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।आयुक्त ने कोविड मरीजों से लगातार संपर्क बनाए रखने तथा समुचित इलाज करने के लिए क्रियाशील रहने का निर्देश दिया। अस्पताल में कोविड के इलाज हेतु शनिवार से 100 बेड शुरू हो जाएगा।आयुक्त ने वार्डवार एवं पालीवार डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने तथा सभी पॉजिटिव मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उन्होंने दवा की उपलब्धता ,साफ सफाई एवं खानपान की सुविधा के संबंध में भी समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने मरीजों के लिए उपयुक्त एवं वांछित दवा पर्याप्त मात्रा में रखने तथा मरीजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आयुक्त ने अस्पताल के प्रत्येक वार्ड के भीतर एवं बाहर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अस्पताल के वरीय नोडल पदाधिकारी को अस्पताल का नियमित निरीक्षण करने एवं रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।उन्होंने अस्पताल के सुचारू संचालन हेतु वार्ड वार एवं पालीवार पर्याप्त संख्या में वार्ड बॉय की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।अस्पताल में मरीजों के पास ऑक्सीजन पाइप लाइन वेंटिलेटर की समुचित व्यवस्था करने तथा अस्पताल में सीसीटीवी अधिष्ठापित अधिष्ठापित करने एवं इंटरकॉम की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा पीएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर विजय कारक प्राचार्य, तथा डॉक्टर गण उपस्थित थे।