गरीब छात्रों के भी लोन माफ हो

देश जे सभी राजनीतिक दल किसानों की बातें कर रहे हैं। उनके लोन माफ किये जा रहे हैं। तो देश के युवाओं ने क्या खता की है? जब वोट लेने की बात आती है तो युवा-युवा चिलाते हैं। युवाओं के सबसे बड़े हमसफर होने का दावा करते हैं। आखिर ये घड़ियाली आंसू क्यों। यदि दरियादिली दिखानी है तो गरीब छात्रों के भी 2 लाख तक शिक्षा ऋण माफ किये जायें।