प्रशांत के मास्टरमाइंड ने एनडीए को किया ‘अशांत’। नीतीश की पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने उठाया जनसुराज का झंडा

पटना। द न्यूज। जनसुराज के सूत्रधार व राजनीतिक प्रबंधन के महारथी प्रशांत किशोर ने बिहार की सियासी शतरंज पर बड़ी चाल चल दी है। एक ओर जहां नीतीश के कभी काफी क्लोज रहे और उन्हीं की पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी को अपनी पार्टी में शामिल कराया वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा में सत्याग्रह मार्च कर दिया। यानी प्रशांत किशोर ने पूरे जदयू को अशांत कर दिया। चूंकि प्रशांत किशोर खुद जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे हैं इसलिए जदयू को बेधना जानते हैं। लिहाजा आज एक ही दिन में प्रशांत ने जदयू के तीर से दो निशाना साध दिया।

ज्ञात हो कि इसी वर्ष सितंबर अक्टूबर में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में प्रशांत का राजनीतिक एक्शन काफी मायने रखता है। मौजूदा भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच प्रशांत ने एक ही दिन जबरदस्त पासा फेंककर राजनीतिक पंडितों को चौका दिया है। जाहिर है आने वाले दिनों में पीके का और मजबूत मास्टरमाइंड दिख सकता है।