पटना ( द न्यूज़)। अनारक्षित का कट ऑफ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार से कम होने केके मामले तूल पकड़ने पर बीपीएससी ने पूरे मामले को साफ किया है। बीपीएससी नके अछि तरह समझ दिया है कि आखिर आनारक्षित श्रेणी का कट ऑफ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार से कैसे कम रहा। जब बीपीएससी ने अपने वेबसाइट पर लिखित इस संदर्भ में स्पष्टीकरण दिया तो आरक्षित श्रेणी का सच सामने आ गया।
दरअसल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 127 पदों में एक सामान्य पद पर आरक्षित वर्ग का चयन किया गया। उसका कट ऑफ 595 है। जबकि सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 588 है। आरक्षित वर्ग का जितना आरक्षण मिलना चाहिये था उतना आरक्षण देने के बाद एक आरक्षित का अतिरिक्त समायोजन सामान्य श्रेणी में किया गया। लिहाजा सामान्य वर्ग के कोटे में आने के कारण उसके लिए 595 कट ऑफ दर्शाया गया है। भ्रांति यह फैली की आरक्षित का कट ऑफ सामान्य श्रेणी से ऊपर गया। ऐसा एक ही मामले में सामने आया है।