पटना। द न्यूज़। एनडीए के दो पार्टनर जदयू और लोजपा के बीच आर पार की लड़ाई शुरू हो गयी है। जदयू नेता लालन सिंह ने अपने एक बयान में चिराग पासवान का नाम लिए बगैर कह दिया कि जिस डाली पर वे बैठे हैं उसे ही काट रहे हैं। लालन सिंह के इस बयान पर लोजपा ने जमकर प्रहार किया है। पार्टी के सांसद चंदन कुमार और प्रदेश प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने ललन सिंह पर धावा बोल दिया। लोक जनशक्ति पार्टी ने ललन सिंह को घेरा है। नवादा एमपी ने कहा की ललन जी टेस्टिंग के विषय पर प्रधान मंत्री जी को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन कन्फ़्यूज़न में चिराग़ जी पर बोल रहे हैं।बिहार में कोरोना टेस्टिंग कम हो रही है यह सिर्फ़ बिहारी या लोक जनशक्ति पार्टी ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री जी बोल रहे है।प्रधान मंत्री जी जब बोलते है तो उसे आलोचना नहीं सुझाव समझना चाहिए।ललन सिंह जी चिराग पासवान की आड़ में प्रधानमंत्री पर हमला कर रही है ।यह उचित नहीं है । प्रधानमंत्री जी के सुझाव पर चिढ़ना नहीं चाहिए। प्रधान मंत्री जी के आशीर्वाद से ही नीतीश जी मुख्यमंत्री हैं उन्हें प्रधानमंत्री का अनादर नहीं करना चाहिए। उधर लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता मुँगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोजपा के बयानों पर मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि वो क्या कहते हैं ये वो जानें। एक कालीदास भी थे जिनके लिए प्रसिद्ध है कि जिस डाल पर बैठे थे उसी को काटने लगे। जहाँ तक कोरोना का प्रश्न है तो इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बहुत ही सेंसेटिव हैं और आज की तारीख में बिहार में प्रतिदिन लगभग 83 हजार टेस्ट हो रहा है जिसे अगले 3 दिनों में 1लाख करने का लक्ष्य है। कल हुए 83 हजार में मात्र 3 हजार 771 पॉजिटिव पाए जो कि जाँच का 5% से भी कम है और बिहार का रिकवरी रेट भी लगभग 66% है।उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री महोदय ने 10 राज्यों के साथ बैठक में सामान्य तौर पर कहा था कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए टेस्ट की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। अब ये अलग बात है कि लोजपा की कहाँ पर निगाहें और कहाँ निशाना है, ये तो वही जाने। यूँ भी कहा ही गया है निंदक नियरे राखिए, ऑंगन कुटी छवाय। बिहार में कोरोना जाँच में लगातार वृद्धि हो रही है। प्राइमरी हेल्थ सेंटर तक पर टेस्ट हो रहा है। जाँच के अनुरूप पॉजिटिव मामले भी नियंत्रित हैं, अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। यहाँ डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में हर बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा है, वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था है। इसी बीच लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने भेजी प्रेस विज्ञप्ति में ललन सिंह को राजनीति का कोढ़ बताया। उन्होंने कहा कि ललन सिंह पहले अपने गिरेवान में झांके की वह किस तरह एक समय नीतीश कुमार के खिलाफ घूम घूम कर प्रचार करते थे। जदयू नेता ई शम्भूनाथ सिन्हा ने कहा कि चिराग विपक्ष की भाषा बोल रहे हैं।