भारत का जहर मसूद अजहर के गुर्गे खाक।जैश-ए-मोहम्मद का आका और भारत के लिए जहर मसूद अजहर के पीओके स्थित बालाकोट मांद में घुसकर आतंक के ठिकाने को खत्म कर दिया गया है। जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार पुलवामा में शहीद 40 जवानों के बदले करीब 400 जैश के गुर्गे को खाक कर दिया गया है। ज्ञात हो द न्यूज़ फ़ॉर व्यूज ने अपने 15फरवरी के अंक में एलान कर दिया था कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) नेस्तनाबूद होगा।