पटना ( द न्यूज़)। दस वर्ष बाद आज पटना के ज्ञान भवन में इंडियन रोड कांग्रेस का सत्र शुरू हुआ। गुरुवार को तकनीकी सत्र या प्रदर्शनी का उद्घाटन तो पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने किया पर मंच पर बैठे वक्ताओं ने मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की। इंडियन रोड कांग्रेस के अध्यक्ष टोनी बशर ने नीतीश की काफी तारीफ की। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा की बारी आई तो उन्होंने नीतीश की जमकर तारीफ की। कहा, ये ज्ञान भवन सीएम की देन है पर मंत्री नन्द किशोर यादव समेत किसी ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया। पथ निर्माण विभाग भाजपा के अधीन है किंतु भाजपा या उसके नेता की किसी ने प्रशंसा नही की। देश विदेश के 2500 प्रतिनिधियों के बीच उद्घाटन सत्र में नमो का नाम तक किसी ने नहीं लिया। कल मुख्यमंत्री खुद विधिवत इंडियन रोड कांग्रेस का उद्घाटन करेंगें।