योगी के पक्ष में होने लगी भविष्यवाणी। ज्योतिष के मुताबिक फिर राजयोग!

लखनऊ। द न्यूज़। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 6 महीना देरी है, किन्तु ज्योतिषचार्य की भविष्यवाणी सामने आने लगी है। ये ऐसे ज्योतिषाचार्य हैं जिनकी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं हुई। पश्चिम बंगाल के चुनाव में इन्होंने ताल ठोककर कहा था कि ममता बनर्जी की सरकार बनेगी। दिल्ली में रहने वाले देश के इस चर्चित ज्योतिषचार्य का नाम है मृणाल मयंक। मृणाल मयंक ने उत्तरप्रदेश के सीएम पर ताजा भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनेंगे और उन्हें 312 से अधिक सीटें आएंगी।

ज्योतिषाचार्य मृणाल मयंक

मृणाल मयंक उर्फ पंकज त्रिपाठी का कहना है कि योगी का शनि मजबूत है जो दोबारा राज दिलाएगा। 8 वें व 5 वें घर के शनि मजबूत है। ज्ञात हो कि मृणाल मयंक ने वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की घोषणा कर दी थी। फिर वर्ष 2019 में नमो के पक्ष में भविष्यवाणी आयी। दिल्ली में केजरीवाल साकार बनने की घोषणा भी मृणाल मयंक ने की थी। इनसे ब्यूरोक्रेट्स, टेक्नोक्रेट्स व पॉलिटिशियन परामर्श लेते रहते हैं।

हालांकि उत्तरप्रदेश में मुलाबल आसान नहीं है। कोरोना काल मे जनता को जलालत झेलनी पड़ी है। जिस तरह गंगा में तैरती लाशें अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाई उससे देश को शर्मसार होना पड़ा। ऐसे में योगी के पक्ष में भविष्यवाणी से भाजपा को नया बल मिलेगा।

फ़ाइल फोटो