नई दिल्ली ( द न्यूज़)। देश के लगभग सभी एग्जिट पोल ने आज केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का अनुमान व्यक्त किया है पर ज्योतिष गणना के आधार पर मृणाल मयंक ने प्रथम चरण के चुनाव शुरू होते ही नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने का लिखित दावा कर दिया था। ज्योतिष में सिद्ध मृणाल ने प्रख्यात विद्वानों के बीच दावा किया कि नरेंद्र मोदी को 261+ सहयोगी दलों की सीटें मिलेगी। यानी कि बीजेपी अकेली 261 सीट पाएगी और उसके पार्टनर की सीटें अतिरिक्त होगीं और प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। कमोबेश लोकसभा चुनाव 2019 में यही परिणाम रहनेवाला है।
ज्ञात हो कि इसके पहले भी मृणाल मयंक ने कई भविष्यवाणियां की है जो सही साबित हुई है। इनसे कई संसद और केंद्रीय मंत्री भी नियमित सलाह लेते हैं।