एनडीए के 39 उम्मीदवारों में 19 ओबीसी/ईबीसी और 12 सामान्य। पूरा जातीय समीकरण

भाजपा, जदयू व लोजपा समेत एनडीए ने प्रदेश की कुल 40 सीटों में 39 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जनता खुद तय करे एनडीए के शीर्ष नेता ने कैसा सामाजिक समीकरण तैयार किया है।

39 में सामान्य वर्ग के 13, पिछड़ा वर्ग के 12, अति पिछड़ा वर्ग के 07 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। साथ ही 6 एससी और 1 मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है। अति पिछड़ा में धानुक, केवट, गंगेयी, गोंसाई, निषाद, गंगोता व चंद्रवंशी कहार को टिकट मिला है। सामान्य वर्ग के 13 टिकट में 7 राजपूत, 3 भूमिहार, 2 ब्राह्मण व 1 कायस्थ को टिकट. पिछड़ा वर्ग/ OBC के 12 टिकट में यादव को 5, कुशवाहा को 3, वैश्य को 3 और कुर्मी को 1 टिकट मिला है। सामान्य वर्ग में सबसे अधिक जनसंख्या वाले ब्राह्मणों के लिए 2 टिकट छोड़ा गया।

एनडीए टिकट ब्रेक अप इस तरह है-

जेनरल: (13)
राजपूत- 07
ब्राह्मण- 02
कायस्थ- 01
भूमिहार- 03

मुस्लिम: 01

एससी: (06)
पासवान – 04
रविदास – 01
मुसहर- 01

पिछड़ा/ OBC: (12)
यादव- 05
कुशवाहा- 03
वैश्य- 03
कुर्मी- 01

अति- पिछड़ा/ EBC: (07)
धानुक- 01
केवट- 01
गंगेयी- 01
गोंसाई- 01
निषाद- 01
गंगोता- 01
चंद्रवंशी कहार- 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *