पटना ( द न्यूज़)। राजधानी में जलजमाव की त्रासदी के बाद सभी ने मिलकर गांधी मैदान में रावण को तो जला दिया पर जल जमाव केआ असली रावण अपने कई चेहरे लगाकर सहर में घूम रहा है। उस रावण को नीतीश कुमार नहीं पकड़ पाए। अभी भी राजेन्द्र नगर इलाके से पूरी तरह जल जमाव नहीं हटा है।खास है कि इस बार गांधी मैदान में नीतीश के बगल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा बैठे नजर आए। सुशील मोदी सेअमित भाजपा का कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया।नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस नेता के बैठने के भी अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं।