बिहार में कोरोना के 529 केस। अभी अभी 9 ट्रेन अप्रवासी को लेकर पहुंचेगी बिहार

पटना ( द न्यूज़)। ताजा अपडेट के मुताबिक आज सुबह बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 529 पहुंच गई है।इनमें 129 लोग स्वस्थ हो चुके हैं औऱ कुल 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जो भी श्रमिक, पर्यटक या छात्र बिहार के बाहर से ट्रेन से आ रहे हैं, उनकी पहले स्क्रीनिंग की जाती है, उनके बाद उन्हें बस से उनके गृह जिला भेज दिया जाता है। जिला के प्रखंड क्वारंटाईन सेंटर में उन्हें रखा जाता है, जहां स्वास्थ्य विभाग उनके स्वास्थ्य का स्क्रीनिंग करता है। अगर किन्हीं में भी कोरोना के कुछ भी लक्षण पाए जाते हैं तो स्वास्थ्य विभाग के क्वारंटाईन सेंटर में उनकी जाँच की जाती है। अगर कोई जाँच में पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनका प्रोटोकाल के मुताबिक आईसोलेशन में रखकर ईलाज शुरु की जाती है, और जाँच में निगेटिव आता है तो वैसे लोगों को प्रखंड के क्वारंटाईन सेंटर में रखा जाता है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार के बाहर से जो नाबालिग आ रहे हैं, उनके लिए होम क्वारंटाईन की व्यवस्था है, लिकिन उन्हें एक सेल्फ डेक्लेयरेशन फार्म भरना पड़ेगा कि अगर उनमें कभी भी कोई लक्षण सामने आता है तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। अगर इसका अनुपालन नहीं किया गया तो वैसे लोगों के खिलाफ एपिडेमिक्स एक्ट के प्रावधान के मुताबिक पेनाल्टी लगेगा।
प्रखंड स्तरीय क्वारंटाईन सेंटर में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। बिहार के बाहर से जो छात्र आ रहे हैं उन्हें होम कवरांटाइन में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय कवारंटाइन सेंटर पर कपड़ा, साबून, तेल, मग, बाल्टी, एसओपी के मुताबिक तीन समय का भोजन, सुधा मिल्क पाउडर उपलब्ध कराए गए हैं। प्रत्यय अमृत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी को निर्देश दिया है कि बिहार के बाहर से जो भी लोग क्वारंटाईन सेंटर में आ रहे हैं उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। कवरंटाइन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, औऱ पूरी व्यवस्थी की निगरानी संबंधित जिला के जिलाधिकारी कर रहे हैं। बिहार में प्रखंड स्तर पर 2450 क्वारंटाईन सेंटर तैयार हैं। अभी 8968 लोग ऐसे क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे हैं। दूसरे राज्यों से आने वाले छात्र, श्रमिक एवं पर्यटकों के लिए संबंधित राज्यों से ट्रेन को लेकर लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है। मंगलवार को 9 ट्रेन बिहार के अलग अलग स्थानों पर पहुंचेगी।