कानपुर / पटना। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को ले चलते हुए इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक प्रखर पत्रकार और समाज के प्रति संवेदनशील रमेश अवस्थी को कानपुर जैसे प्रतिष्ठित लोकसभा सीट से टिकट देकर अगली संसद की कार्यवाही में शामिल होने का मौका दे दिया है। नमो चाहते हैं कि अटल की तरह अवस्थी भी देश में पताका लहराए। जिस तरह कानपुर में रमेश अवस्थी की पीछे जन सैलाब उमर रही है उसे देखकर तो यही लगता है कि इस बार कानपुर कैंब्रिज की कतार में खड़ा हो जायेगा। जानकारी के मुताबिक रामेश अवस्थी के समर्थन में बिहार से 1000 पत्रकार गुप्त रूप से कानपुर पहुंचने वाले हैं ।