कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 16 मई को पटना शहर की सड़क पर उतरेंगे। वह गठबंधन के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा व मीसा भारती के लिए रोड शो करेंगें। ज्ञात हो कि 11 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहीं सड़क पर रोड शो कर चुके हैं। राहुल गांधी गांधी मैदान से आयकर गोलंबर तक रोड शो करेंगें। पीएम नरेंद्र आदि और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच प्रचार युद्ध भी चल रहा है।