पटना ( द न्यूज़)। बिहार में दो तरीके से कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हुआ है। पहला कारण है कि एक दूसरे के संक्रमण से यह रोग तेजी से फैला है। दूसरा कारण है कि बिहार में बाहर से आये 47 लोगों के जरिये कोरोना फैला है। मुंगेर, बिहारशरीफ व सिवान में बाहरी लोगों से जमकर कोरोना का प्रसार हुआ है। फिलहाल बिहार में 422 कोरोना के रोगी हो गए हैं।