पटना (द न्यूज)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चंपारण यात्रा शुरू होते ही पदाधिकारी एक्शन में आ गए हैं। पश्चिम चंपारण के बगहा एनएच की शिकायत पहले मुख्यमंत्री को मिली थी। आज मुख्यमंत्री बगहा पहुंचे। उनके पहुंचने ही सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी पर कारवाई करते हुए उससे काम छीन लिया गया है। बगहा के एनएच 28 बी का काम पटेल इंजीनियरिंग, मुंबई को मिला था। ठेकेदार की धीमी गति कार्य से पथ निर्माण विभाग खुश नहीं था। मई 2019 में सड़क का काम पूरा हो जाना था पर नियत समय पर काम पूरा नहीं हुआ। एनएच के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का काम मिला था। कार्य की अत्यंत धीमी का हवाला देते हुए पथ निर्माण विभाग ने ठेकेदार को डिबार कर दिया।