पटना ( द न्यूज़)। फ़िल्म अभिनेता शेखर सुमन को पटना से चुनाव लड़ने के लिए आफर मिला है। वह कुम्हरार या बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद की टिकट पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। राजद नेता व फिलहाल पार्टी के करता धर्ता तेजस्वी यादव से आज उनकी लंबी मुलाकात हुई है। ज्ञात हो कि शेखर सुमन वर्ष 2009 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब क्षेत्र से लड़ चुके हैं। उन्हें तब भाजपा के उम्मीदवार रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने हराया था। उस समय राजद ने विजय कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था और वे दूसरे स्थान पर रहे थे। शेखर तीसरे स्थान पर रहे। सूत्रों के मुताबिक शेखर सुमन इस बार राजद की टिकट पर आगामी विधान सभा चुनाव में भाग्य आजमाएंगे। वैसे भी इस लॉक डाउन में सारा धंधा पानी चौपट है। नेताओं का चुनाव उद्योग का आसरा है। जबतक निर्वाचित रहे पूरा वेतन आता रहेगा और हारने पर आजीवन पेंशन मिलेगा। इससे बड़ा रोजगार कहां उपलब्ध है। यही लोकतंत्र है।