पटना। द न्यूज़। एक बार फिर ज्योतिषाचार्य मृणाल मयंक उर्फ पंकज त्रिपाठी की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। बिहार चुनाव में मृणाल ने पहले ही कह दिया था कि एनडीए की सरकार बनेगी । ज्योतिषाचार्य मृणाल मयंक उर्फ पंकज त्रिपाठी ने ज्योतिष गणना के आधार पर अनुमान लगाया था कि बिहार में एनडीए को 134 से 144 सीटें मिलने जा रही है। हालांकि उतनी सीटें नहीं मिली पर एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल गया है। इसके पहले दिल्ली और केंद्र में नमो सरकार की भविष्यवाणी सही साबित हुई थी।