बिहार में कोरोना के 21 पॉजिटिव मामले, सभी जिलों के होटल व लॉज बनेगें आइसोलेशन वार्ड

पटना ( द न्यूज़)। बिहार में कोरोना को लेकर नई सूचना है कि यहां 21 पॉजिटिव मामले उद्घाटित हो गए हैं। आज 5 पॉजिटिव केस सामने आए। मुख्यमंत्री की तरफ एक अहम यह फैसला लिया गया कि प्रदेश के सभी 38 जिलों के होटल व लॉज को isolation वार्ड बनाया जाएगा। बिहार में ऊंचे स्टार पर दनादन मीटिंग हो रही है। 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। प्रस्तुतीकरण के दौरान उन्होंने बताया कि 178 देशों में अब तक 7,86,228 मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं, जिसमें 37,820 की मृत्यु को चुकी है और 1,66,000 लोग ठीक हुये हैं। उन्होंने बिहार में कोरोना संक्रमण के संबंध में जिलावार काॅन्टैक्ट टेªसिंग एवं सैंपल कलेक्शन की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल काॅलेजों और जिला अस्पताल/अनुमण्डलीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के लिये 5,500 बेड तैयार किये गये हैं। अन्य निजी अस्पतालों को भी चिह्नित किया गया है। राज्य के जिलों में होटल, लाॅज को भी आइसोलेशन वार्ड के रूप में चिह्नित किया गया है। राज्य में आर0एम0आर0आई0, आई0जी0आई0एम0एस0, पी0एम0सी0एच0 में कोरोना संक्रमण की जाॅच की सुविधा उपलब्ध है। आज से एवं डी0एम0सी0एच0 में भी यह जाॅच की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। स्वास्थ्यकर्मियों एवं चिकित्सकों के लिये संसाधन के रूप में इलाज हेतु पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपेंट्स (पी0पी0ई0), एन0-95 मास्क, भी0टी0एम0, आर0एन0ए0 एसट्रैक्टर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। प्रधान सचिव स्वास्थ्य ने ए0ई0एस0, जे0ई0 के संबंध में की जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी। बैठक में सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग श्री एन0 सरवन कुमार ने बर्ड फ्लू, स्वाइन फीवर एवं स्वाईन फ्लू के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन ने कहा कि पॉल्ट्री फॉर्म पर भी नजर रखी जा रही है और इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रभावित पाॅल्ट्री फाॅर्म वालों को मुआवजा दिया गया है। पक्षियों के सैंपल भी जांच के लिए कोलकाता भेजे गये हैं। बर्ड फ्लू, स्वाईन फ्लू, स्वाईन फीवर को लेकर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग समुचित कार्रवाई कर रहा है। प्रभावित क्षेत्र के 9 किलोमीटर के दायरे को सर्विलांस जोन में रखकर तीन माह तक निगरानी की जाती रहेगी। 

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उनके निकट सम्पर्क वालों की सघन जाॅच कराते रहें। कोरोना संक्रमण के इलाज में लगे डाॅक्टरांे, नर्सों एवं मेडिकल स्टाफ की सुविधाओं का भी ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *