पटना(विद्रोही/ द न्यूज़)। कोरोना से राहत दिलाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से अरबों खरबों का पैकेज जारी हो गया है। देश के सभी सांसदों व विधायकों ने भी अपने विकास योजना से 1 हजार करोड़ से अधिक की राशि दे दी है। इन राशियों में बहुत ही कम अपनी जेब से राशि देने का एलान किया गया है। केंद्र सरकार ने अकेले एक लाख सत्तर हजार करोड़ दिया है। कॉरपोरेट घराने ने भी झड़ी लगा दी है। ऐसे में देखना है ये राशि आखिर जनता के पास पहुंचती है या नहीं। कहीं चूहे भी शरारत ने कर दे। कोरोना पीड़ितों के हक चूहे चट न कर जाए। बिहार के चूहे ऐसे करामात कर देते हैं जो जेम्स बांड भी न कर सके। इसने हाल ही में डेढ़ लाख शिक्षकों के नियोजन से संबंधित फ़ाइल कुतर दिए। इस चूहे की आड़ में फर्जी शिक्षक काम कर रहे हैं। इन चूहों ने बांध तोड़ दिए जिससे भागलपुर में बाढ़ आ गयी। ये सरकारी रिपोर्ट है। ये चूहे लाखों लीटर शराब पी गए। पुलिस अपनी नजर में कई ट्रक शराब से लदी रखी थी जब शराब सामने लाये जाने के लिए कहा गया तो जवाब मिला कि चूहे सब शराब पी गए। पिछले दिनों विधानमंडल के बजट सत्र में पिजरे में बन्द कर सदस्यों ने चूहे लाये थे। लिहाजा द न्यूज़ इन सब राहत कार्यों पर नजर रखेगा। दुखियों के पास जाकर पता करेगा कि उन्हें राहत मिली कि नहीं। द न्यूज़ की मंशा है कि नेक काम नेक ढंग से हो।