पटना ( द न्यूज़)। बिहार में कोरोना /कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 34 हो गई है। मंगलवार को सिवान की दो महिलाएं कोरोना वायरस से संक्रमित मिलीं। दोनो महिलाएं एन एमसीएच कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती हैं। करीब 72 घंटे के बाद राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ गई और 32 संक्रमितों से यह संख्या बढकर 34 हो गई। बिहार के 34 मरीजों में सबसे अधिक सिवान के आठ, मूंगेर के सात, पटना के पांच, गया के पांच, गोपालगंज के तीन, नालंदा के दो, और बेगूसराय, सारन, भागलपुर तथा लखीसराय के 1-1 मरीज हैं। महत्वपूर्ण है कि बुधवार को igims अस्पताल से 107 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आ जायेगी। इस रिपोर्ट पर बिहार की नजर है।पटना