पटना ( द न्यूज़)। बिहार में करीब 3 लाख ब्लॉक क्वारेंटिंन हैं। इसके अलावा 70 हजार लोग आपदा राहत केंद्र में रह रहे हैं। आने वाले समय में 5 लाख से अधिक लोग यहां ब्लॉक क्वारेंटिंन होंगे। इन सभी को तीन टाइम भोजन करने की व्यवस्था राज्य सरकार की होगी। मुख्यमंत्री के सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने आज कहा कि क्वारेंटिंन सभी को एक-एक हजार रुपये मिलेगा। समझा जाता है कि इस राशि मे उनके आने जाने का भाड़ा शामिल है।