पटना ( द न्यूज़)। राजधानी के बेउर जेल में कैदी नंबर (13617) का लेवल चस्पाये अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए बिहार पुलिस आज सुबह ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि कोर्ट से रिमांड पर लेने की अर्जी स्वीकार कर की जाएगी। उसके बाद अनंत सिंह से गहन पूछताछ शुरू की जाएगी। फिलहाल अनन्त सिंह 29 अगस्त के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में बेउर जेल में बंद किये गए हैं। पुलिस पूछताछ में अनंत सिंह जे बयान दर्ज होंगें जो आगे अनंत की किश्मत लिखेंगें।