पटना ( द न्यूज़)। जैसे गरूर पक्षी को देखकर बड़े से बड़ा सांप अपना सिर झुका देता है वैसे ही गिरफ्त में आने के बाद अनंत सिंह आखिरकार बिहार पुलिस के समक्ष सिर झुका दिए हैं। बाढ़ में सरकारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाहुबली विधायक अनंत सिंह को 29 अगस्त तक न्यायायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया है।
बिहार पुलिस को चिंता थी कि कहीं अनंत सिंह तिकड़म भिड़ाकर फिर पुलिस को चकमा न दे दे। इसलिए पूरी तैयारी के साथ पुलिस अनंत को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर लायी। फिर एक योजना के तहत पीछे के दरवाजे से गाड़ी में बिठाकर बाढ़ कोर्ट ले गयी। वहां से सरकारी प्रक्रिया पूरी कर बेउर जेल पहुंचा दी है।