दो बार एवेरेस्ट शिखर फतेह करने वाली अनिता कुंडू को बिहार से बेहद लगाव है। वह हरियाणा के एक पिछड़े गांव से आती है पर उन्हें माता-पिता का प्यार बिहार से मिला।
हां, बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता आरके सिन्हा ने अनिता को अपनी बेटी बनाया है। जब अनिता के सिर से 13 वर्ष की आयु में पिता का साया खत्म हो गया और अनिता जब संघर्ष के दिनों से गुजर रही थी तो सांसद आरके सिन्हा ने अनिता को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
महत्वपूर्ण है कि देश में एक से बढ़कर एक नेता, मंत्री, सांसद व विधायक की तादाद है पर अनिता के लिए बिहार ही मददगार साबित हुआ। बिहार वासी आरके सिंहा ने अनिता को बेटी बनाया। अनिता कुंडू को इस बात का मलाल है कि उसके हरियाणा के किसी सांसद व विधायक ने मदद नहीं की। इसलिए अनिता कहती हैं कि वह बिहार की बेटी हूं।