भाजपा की सहयोगी भारतीय अटल सेना प्रदेश के पटना साहिब, काराकाट और आरा सीट से अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। ज्ञात हो इसी अटल सेना के कार्यकर्ताओं और रविशंकर प्रसाद के समर्थकों के बीच पिछले दिनों पटना एयरपोर्ट पर मारपीट की घटना हुई थी। अटल सेना का कहना है कि हम लोग लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे पर वहां मौजूद कुछ लोग हिंसा पर उतर आए। हमारे एक आदमी को बड़ी चोट लगी है।