हे बापू!अब बिहार से कौन शुरू करेगा आंदोलन! पहले घर से पानी निकलवा दीजिये बापू! हम शर्मिंदा हैं

पटना (द न्यूज़)। आज 2 अक्टूबर है। राष्टपिता महात्मा गांधी की जयंती है। पूरा देश आज स्वच्छता दिवस मन रहा है। आज केंद्र सरकार अभियान चला रही है पर पटना वासी दुखी हैं। घरों में पानी घुसा है। सभी सड़को पर तो नहीं पर राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग जैसे इलाके की सड़कों पर पानी लगा है। न्यू पाटलिपुत्र इलाके में रहनेवाले परिवार के घरों में पानी घुसा है। ग्राउंड फ्लोर पर रहनेवाले घर छोड़ दिये हैं। ऊपरी मंजिल की महिलाएं और बच्चे 27 सितंबर से घरों में बंद पड़े हैं। नौकरी के कारण पुरुष पानी हेलकर बाहर निकल रहे हैं। बापू, हम चाहकर भी अपने घर व सड़कों को साफ नहीं रख सकते।

लोग अपनी जान बचाये, पेट भरे या अपने घरों में भरे जल जमाव को छोड़ आपके स्वच्छता अभियान में जुटे। माफ कीजिये बापु। पहले हम सबों के घर से पानी निकालने के लिए कोई दूत भेजिए। आपने ही तो चंपारण सत्याग्रह किया था। अब कौन करेगा ये सत्याग्रह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *