लॉक डाउन में मास्क पहनकर वर-बधु की आदर्श शादी। गवाह सुपर 30, सबकुछ सोशल डिस्टेंसिन्ग में

पटना ( द न्यूज़)। सुपर 30 में पिछले 8 वर्षों से लगातार बतौर सहायक काम करने वाले सुबोध कुमार का आदर्श विवाह संपन्न हो गया | पटना निवासी सुबोध कुमार की शादी इस्लामपुर की रूपा कुमारी से हुई है | सबसे बड़ी बात है कि इस शादी में अच्छी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया | सुबोध कुमार ने शादी के लिए कोई दहेज़ भी नहीं लिया | इस अवसर पर सुपर ३० के संस्थापक आनंद कुमार और उनके भाई प्रणव कुमार के साथ-साथ पूरा सुपर 30 परिवार ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके मंगलमय भविष्य की कामना की |