पटना ( द न्यूज़) ।उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने बिहार के नए राज्यपाल फागु चौहान को बधाई दी है। समझ जाता है भाजपा ने अति पिछड़े नोनिया समाज से बिहार का राज्यपाल बनाकर अगले विधानसभा चुनाव की शतरंजी गोटी बिछानी शुरू कर दी है।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के नए राज्यपाल बने उत्तर प्रदेश के अति पिछड़ा समाज (नोनिया) से आने वाले फागू चौहान को टेलीफोन करके बधाई व शुभकामना दी।
श्री मोदी ने श्री चौहान को बिहार का नया राज्यपाल मनोनीत किए जाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति व प्रधनमंत्री को भी बधाई दी और कहा कि वंचित समाज के लोगों को राज्यपाल जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक पदों पर मनोनीत कर वाकई सदियों से दबे-कुचले समाज को सम्मान दिया जा रहा है। नया भारत की यही अवधारणा है कि समाज का कोई भी वर्ग मान-सम्मान से अब वंचित नहीं रहेगा।