
पटना ( द न्यूज़)। लेजेंड्री अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए 51 लाख रुपये भेजकर अपने बड़े दिल का परिचय दे दिया है। लेकिन बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा चुनाव क्या हारे पटना साहिब को ही भूल गए।

अब बिहार की जनता बिहारी बाबु शत्रुघ्न सिन्हा को याद कर रही है। पूरे जलजमाव में के दिनों में वह पीड़ितों के बीच नहीं दिखाई दिये।