पटना ( द न्यूज़)। शहर में जलजमाव के लिए बुडको पर उंगलियां उठ रही थी, किन्तु बुडको के प्रबंध निदेशक को तीन सदस्यीय जांच समिति का सदस्य बना दिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने आज विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में जल जमाव के सभी कारणों का पाता लगाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
आध्यक्ष संजय कुमार के अलावा इस जांच समिति में बिहार शहरी आधारभूत संरचना लिमिटेड ( बुडको) के प्रबंध निदेशक uk cialis और पटना नगर निगम के आयुक्त को शामिल किया गया है।
नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सु
रेश शर्मा ने 15 दिनों में जलजमाव के दोषियों को चिन्हित कर सजा सुनिश्चित करने की घोषणा की है।