बिहार से शास्त्रार्थ परंपरा को जिंदा करने की पहल

पटना ( द न्यूज़) । बिहार से शास्त्रार्थ परंपरा को जिंदा करने का आगाज हो गया है। राजभवन से राज्यपाल लालजी टंडन ने 7 जुलाई को शास्त्रार्थ समारोह का उद्घाटन किया। मिथिला, काशी व दक्षिण भारत के विद्वानों ने शास्त्रार्थ कर यगवल्क्य व गार्गी के बीच 700 ईसा पूर्व शास्त्रार्थ के इतिहास को ताजा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *