भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के इस्तीफा पर हाई वोल्टेज ड्रामा। इस्तीफा नामंजूर

पटना। द न्यूज़। बिहार के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने आज व्यक्तिगत समस्या को लेकर इस्तीफा दिया। विधानसभा अध्यक्ष को उन्होंने इस्तीफा भेज दिया। पर अध्यक्ष ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रश्मि वर्मा से बात की। बात करने के बाद कहा समाया समाधान हो गया। रश्मि वर्मा कल से क्षेत्र में काम करेंगी।


भाजपा विधायक रश्मि वर्मा जी के इस्तीफे संबन्धी प्रकरण पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल जी का बयान:
~परिवारिक विवाद में किसी परिजन की टिप्पणी से आहत होकर उन्होंने पत्र लिखा,
~मेरी इस विषय में उनसे बात हो चुकी है, जल्द ही वह बेतिया वापस आ रही है
~समस्या पारिवारिक है, इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं
~प्रकरण को बंद समझा जाए