जनता के सपनों को साकार करेगा भाजपा का घोषणा पत्र: राजीव रंजन

देश और समाज के सपनों को पूरा करने वाला है भाजपा का संकल्प पत्र: राजीव रंजन

पटना। भाजपा द्वारा

पेश संकल्प पत्र के मूल बिंदु के बारे में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश ने विकास की कई नयी उंचाइयों को छुआ है और अब भाजपा द्वारा जारी किए गए इस संकल्प पत्र से देश भविष्य में कई नए कीर्तिमान बनाएगा. इस संकल्प पत्र में आजादी के 75 साल बाद 75 संकल्प शामिल किए गए हैं जिनके जरिए देश के विकास के विस्तार को दर्शाया गया है। पिछड़ों के नेता श्री रंजन ने कहा कि ख़ास बात यह है कि इस संकल्प पत्र में विपक्ष की तरह कुछ भी हवा-हवाई नहीं रखा गया है। पार्टी अपनी मूल विचारधारा पर अभी भी कायम है और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो भी कार्य किए गए या प्रगति पर हैं, उन्हें और अच्छे तरीके से आगे बढ़ाने संकल्प लिया गया है। आर्थिक क्षेत्र में भारत को ‘मेक इन इण्डिया’ के तहत विनिर्माण का हब बनाने और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है. किसानों के लिए खाद, बीज अब उचित दाम पर मुहैया कराए जाएँगे और उनके घर के पास ही इसकी जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।सरकार भण्डारण पर ख़ास ध्यान देगी और राजमार्गों के किनारे राष्ट्रीय वेयरहाउसिंग ग्रिड का निर्माण कराया जाएगा। इन सबके अलावा कृषि के अन्य सहयोगी सेक्टर्स को भी विकसित किया जाएगा। कुल मिलाकर सरकार किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में और तेजी से काम करने का संकल्प लिया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर पार्टी कड़ा रुख कायम है। पार्टी ने यह साफ़ किया है कि वो आतंकवाद और उग्रवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति का अनुसरण करती रहेगी और सुरक्षा बलों को ‘फ्री हैंड’ वाली पॉलिसी पर भी कायम रहेगी। केंद्रीय सुरक्षा बलों के आधुनिकीकरण और उपकरण ख़रीद पर ‘मेक इन इंडिया’ के तहत देश को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. वहीँ रिटायर्ड सैनिकों के लिए रिटायरमेंट से 3 वर्ष पहले ही उनके पुनर्वास, कौशल प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता सहित कई अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।पार्टी का यह मेनिफेस्टो देश की समृद्धि, सुरक्षा, सुधार, समावेशी-सर्वस्पर्शी, सशक्तिकरण का संकल्प पत्र है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *