चार सीटों के चुनाव में महमिलावटी के पुर्जे पुर्जे उड़ गए

  • बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि पहले चरण में चारों सीटें हमारी है।
  • पहले चरण का रुझान से अब स्पष्ट है कि पूरे बिहार में एनडीए की प्रचंड लहर है।
  • महामिलावटी गठबंधन की टूट-फूट से चुनाव में हार अभी से जगजाहिर हो चुकी है।
  • पहले चरण के मतदान के बाद महामिलावटी लोग हताश निराश परेशान हो चुके हैं।
  • पीएम मोदी के नाम व काम से जनता एनडीए के पक्ष में बहुत ज्यादा उत्साहित है।

पटना। बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पहले चरण के मतदान पर संतोष जताते हुए कहा कि पहले चरण की चारों सीटें एनडीए की झोली में जा रही हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “पहले चरण के मतदान से हमें नतीजे दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ लिखे हुए नज़र आ रहे हैं। महामिलावटी गठबंधन के पुरजे- पुरजे बिखर चुके हैं। महागठबंधन पार्टियों में अंदर तक हार डर बैठ गया है और उसके नेतागण नर्वस हो गए हैं।”

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने पीएम की सभा का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के लिए समर्थन अब लहर का रूप ले चुकी है, जो प्रथम चरण के मतदान के बाद से सुनामी में बदलने जा रही है और 23 मई को फिर नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ही आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *