जन-जन की आकांक्षा है भाजपा का संकल्प-पत्र- नितीश मिश्रा

पटना। भारतीय जनता पार्टी का चर्चित संकल्प-पत्र/ घोषणा-पत्र दिल्ली से जारी करने के बाद पटना से भी जारी कर दिया गया है।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने संकल्प पत्र को जनाकांक्षाओं का पत्रक बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए गए एक महीने के व्यापक अभियान “भारत के मन की बात” के अंतर्गत 300 रथ, 7700 सुझाव पेटियों, 100 से अधिक संवाद कार्यक्रम, 4000 से अधिक “भारत के मन की बात” कार्यक्रम, वेबसाइट, व्हाट्सअप,ईमेल,मिस्ड कॉल और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा करोड़ों लोगों से जुड़कर जनाकांक्षाओं के पत्रक के रूप में आज देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी द्वारा देश के सामने रखा गया है।
यह संकल्प पत्र इस मामले में भी ऐतिहासिक है क्योंकि यह देश का पहला ऐसा घोषणा पत्र है जिसे देश की जनता से इतने वृहद स्तर पर सुझाव लेकर बनाया गया है, जोकि वास्तव में जनता के विचारों व सुझावों को प्रतिबिंबित करता है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले 05 वर्षों में देश मे अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और नए भारत का जो सपना देश देख रहा है उसकी पूर्ति में भाजपा का संकल्प पत्र एक आधारशिला के रूप में है। संकल्प पत्र में जहां आतंकियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का उदघोष है वहीं देश के किसानों की आय दुगनी करने और सभी को आवास का जनकल्याणकारी लक्ष्य भी संकल्पित है। आने वाले चुनाव में देश की जनता नए भारत के निर्माण का संकल्प लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *