पटना में एक विधायक के आवास पर भाजपा कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए। एक कार्यकर्ता ने किसी बात पर दूसरे को थप्पड़ मार दिया।
सूत्र बताते हैं कि मामले का तार पिछले दिनों एयरपोर्ट पर हुई मारपीट की घटना से भी जुड़ा हो सकता है । भाजपा से जुड़े कुछ समर्थको ने विरोध प्रदर्शन किया था। उस समय केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद टिकट मिलने के बाद पहली बार पटना आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक कल भाजपा विधायक के आवास पर भाजपा महानगर युवा मोर्चा की बैठक हो रही थी। किसी बात को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। सूत्रों के मुताबिक एक कार्यकर्ता ने दूसरे कार्यकता के कान पर थप्पड़ रशीद कर दिया। बताया जाता है कि थप्पड़ की घटना के बाद कई लोग वहां से भाग खड़े हुए। सूत्र बताते हैं कि कल विधायक आवास पर जिस युवक को थप्पड़ लगा उसी ने पटना एयरपोर्ट पर मारपीट की थी।